सोमवार, 31 दिसंबर 2012

दामिनी

थी कभी इतिहास का स्वर्णिम उदहारण          
सावित्री ,दुर्गा ,काली भी
रह गयी मात्र अब  अथाह वेदना  मै
उस रात का कल्मष किसने देखा
मैंने धरा की आँखों मे नीर  बवंडर  देखा
कर रक्त से लथपथ  मुझे ,दे रहे ताब मुछों पर
एक निरीह  देह पर पा विजय
यह सांप फुंकार रहे, मेरी बेकस बिलखती  आहे
कर रही छलनी ह्रदय माँ का !!!!!!!!!!!!
क्या पी  सकेगी कोई  काली ,रक्त इन महापिशाचो का
क्या होगा सूर्य अस्त इस पशुव्रती का ,निर्ममता का
हिंसा -दमन -शोषण  भरे इस नरक लोक मे
कौन इनका संहार करेगा
कर मेरा सर्वनाश ,कौन  सर्जन का काम करेगा    
दे रही श्राप तुझे मेरी टूटती साँसे
न जन्म अब तुझे मनुष्य का अब कभी मिलेगा
पशु था तू सदा  पशु  ही रहेगा
मेरे प्रेम और विश्वास को तू न अब प् सकेगा  कभी
न कोई बहन अब राखी की देगी  दुहाई कभी
तू सदा मेरी घ्रणा  का पात्र  रहेगा ,

न अब समय रहा सीता और सावित्री का
समय घोर गर्जन का
अब बन जाए हर निरह लड़की दुर्गा और काली
तब जाकर कहीं इन पिशाचो का तांडव रुकेगा !!!!!!

रविवार, 18 नवंबर 2012

meri radha

मेरी राधा सिर्फ़ मेरी
मेरी धड़कने ,मेरी प्रेरणा
मेरे अधरों पर खिलते कमल तुम्हारी मुस्कराहट के
विधु सी चमकती मेरी आँखों मे
हो रही तरंगित मेरी साँसों मे
हो रही प्रवाहित मेरे रक्त प्रवाह मे
मेरी अर्धांगिनी ,तुम बिन मे पुर्ण नहीं
राधा तुम मेरी बासुरी\हो
सुनो हर धड़कन मेरी ,राधा ,राधा कहती है
मैं युगों -युगों तक तुमसे यू ही प्यार करूँगा
देखो खुद को तुम कृष्णमय हो गयी हो
तुम जन्म-जन्मांतर के लिए मेरी हो गयी हो
आओ आज कसम ये खाते है युगों तक
संग रहने की प्रीत निभाते है
आज से न मुझ बिन तुम ,न तुम बिन मै
प्रेम की हर हद पार कर जाते है
आओ एक आलौकिक जहाँ बसाते है
दूर कहीं इस जहान से आकाश गंगा बनाते है !!!!!!!!!!!!

शनिवार, 18 अगस्त 2012

श्री राधा और श्री कृष्ण का ब्रह्मा जी के द्वारा विवाह

श्री  नारद जी कहते है -राजन !एक दिन नन्द जी अपने नंदन को  अंक मे लेकर गाये चराते हुए  खिर्के क पास से बहूत दूर निकल गए .धीरे धीरे भांडीर वन जा पहुंचे ,जो कालिंदी -नीर का स्पर्श करके बहने वाले तीरवर्ती  शीतल समीर के झोको से कम्पित हो रहा था .थोड़ी ही देर मे श्री कृष्ण की इच्छा से वायु का वेग अत्यंत प्रखर हो गया .आकाश मेघो की घटाओं से ढक गया .तमाल और कदम्ब वृक्षों के पल्लव टूट-टूट कर गिरने ,उड़ने और अत्यंत भय  उत्पन करने लगे ,उस समय महान अन्धकार छा  गया श्री कृष्ण अपने  की  मे  बहूत भयभीत प्रतीत होने लगे नन्द को भी भय हो गया ,वह श्री कृष्ण को लेकर श्री हरी की शरण मे गए ,'उसी पल करोडो सूर्य के समूह -की सी दिव्य दीप्ती उदित हुई वेह निकट आती सी जान पड़ी उस दीपित राशि के भीतर नों नंदों के राजा ने  व्रश्भानुनंदिनी  श्री राधा को देखा  वे करोडों  चंद्रमाओं की कान्ति  धारण किये हुई थी,श्री राधा के दिव्य तेज से अभिभूत हो नन्द ने तत्काल उनके सामने मस्तक झुकाया -और हाथ जोड कर कहा हे 'राधे ! ये साक्षात पुरूषोतम है और तुम उनकी मुख्य प्राणबल्लभा हो ,ये गुप्त रहस्य मै  गर्ग जी के मुख सुनकर जनता हूँ !अपने प्राण नाथ मेरे अंक से ले लो ,'
                                   श्री राधा ने कहा --नन्द जी आप ठीक कहते है मेरे दर्शन दुर्लभ है ,आज  तुम्हारी  भक्ति से प्रसन्न हो  कर मैंने तुमको दर्शन दिए है
श्री नन्द जी बोले -देवी यदि वास्तव मे मुझ से प्रसन्न हो तो तुम दोनों प्रिय -प्रियतम के चरनारविनदो  मे मेरी भक्ति बनी रहे
 श्री नारद जी कहते है -राजन तब तथास्तु  कहकर श्री राधा  ने नन्द जी की गोद से अपने प्राण नाथ  को ले लिया ,फिर नन्द जी जब उनको प्रणाम करके वहां से चले गए ,तब श्री राधिका जी भांडीर वन गयी .पहले गोलोकधाम से जो 'प्रथ्वी देवी' इस भूतल पर उतरी थी ,वे अपना दिव्य रूप धारण करके प्रकट हुई ,वृन्दावन  कामपूरक दिव्य वृक्षों के साथ अपना दिव्य रूप धारण करके  शोभा पाने लगा
                                  दिव्यधाम की शोभा अवतरण होते ही साक्षात पुरषोतम घनश्याम भगवान्  श्री कृष्ण  किशोरावस्था के अनुरूप दिव्य देह धारण करके श्री राधा के समुख खड़े  हो गए ,उन्होंने ने अपनी प्रियतमा का हाथ अपने हाथो मे  लिया ,और उनके साथ विवाह मंडप  मे प्रविष्ट हुए ,वे दोनों एक दुसरे से मीठी मीठी बाते करते हुए  मेघ और विधुत की भाति अपनी प्रभा से उदीप्त हो रहे थे ,उसी समय देवताओ मे श्रेष्ठ्य विधाता -ब्रह्मा जी आकाश से उतरकर ,परमात्मा  श्री कृष्ण जी के समुख आये और हाथ जौड़ कर  अपनी कमनीय वाणी द्वारा  अपने चारो मुखो से उनकी स्तूति करने लगे
श्री नारद जी कहते है -इस प्रकार स्तुति करके ब्रह्मा जी ने उठ कर कुंड मे  अग्नि प्रज्वलित की और अग्निदेव के समुख बैठे हुए उन दोनों प्रिय-प्रियतम  के वैदिक  विधान से पाणीग्रहण -संस्कार की विधि पूरी की ,यह सब करके ब्रह्मा जी ने श्री कृष्ण और राधिका जी से अग्निदेव की सात परिक्रमा करवाई ,उसके बाद श्री कृष्ण के वक्ष;स्थलपर श्री राधिका जी का हाथ रखवा कर और श्री कृष्ण जी का हाथ राधा जी के प्रस्थ्देश मे  रखवा करके विधाता ने उनसे मंत्रो का उच्च स्वरों से पाठ कर वाया ,उन्होंने राधा क हाथों से श्री कृष्ण के कंठ मे एक केसर युक्त माला पहनवाई ,उसी प्रकार श्री कृष्ण ने भी राधा जी के कंठ मे माला पहनाई .पितामह ने उन दोनों से पांच मन्त्र बुलवाए ,और जैसे एक पिता अपनी पुत्री का हाथ एक सुओग्य वर के हाथ मे दान करता है उसी प्रकार ब्रह्मा जी ने श्री राधा को श्री कृष्ण के हाथो मे सोपा !!!!!!!!!!!!!!!!!!
                                             श्रीमंम्हार्श्गार्गाचार्य्प्रनीत  द्वारा रचित  श्री गर्ग - सहिंता  के साभार से 

शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

chetany

विधु तुम
बन के स्वप्न ,एक रोज
इस रात की आँखों मे साकार  हुए
मै  चांदनी मे सरोबर हुई
स्पर्श से तुम्हारे विकल हो गयी रात
शून्यता  से भरे इस मन को
ये चेतनता  सुखमय लगी
किन्तु विकल हुआ मन का प्रवाह
यूं  लगा शून्य शितिज से लौट कर आ रही है
मेरी आवाज !
विस्मय गहरा था ?की क्या तुम हो !
व्याकुल मेरा मन ,ह्रदय आशान्त
मै पाती हूँ तुमको ,अगले ही पल खो देती  हूँ
ये कैसी अतृप्ति ,ये कैसा अहसास
कब बने तुम इस जीवन के प्राण
मेरे प्रिय ,आकाश
तुम हो मेरे पास ,फिर क्यों हो रहा मुझे ये विराग
तुम हो ,तुम हो ,ये तुम ही हो !!!!!
इस अहसास मे  जीती मरती हूँ!
पर मै  भी करती हूँ तुम से बेहद प्यार
मेरी  तमाम भूलों को करना स्वीकार
मेरे अंत तक तुम मेरे साथ रहना ,
प्यार तुम्हारा अब जीवन सार
इन आँखों मे असंख्य दीप जलाये है
भर देना तुम इन मे  एक चेतन्य  अनंत प्रकाश !

रविवार, 24 जून 2012

स्याह -सिहायी

मै फकत रात हूँ ,स्याह -सिहायी  मे नहायी  हुई
मुझ पर  बेवजह चाँद का इलज़ाम !
कसूरवार ये  आँखें !
क्यों देखा फलक की  ओर ?

अब इन आँखों के चिराग  बूझा दे कोई  !
वक़्त को शायद बहुत  वक़्त लगेगा ,
इन सराब से मुझे और गुजरना नही
 सिरे से मेरे निशाँ मिटा दे कोई
हर शब्द ले रहा है आखरी साँसे
इन साँसों को बुझा दे कोई !!!!!!!!!!

सोमवार, 19 मार्च 2012

मै समंदर

मै समंदर तन्हां
खुद मे तूफानों को समाये
तकदीर मे लिखी फ़कत तन्हाई
जिंदगी तू भला कब हमें रास  आई
शब्द -कमल खिले जो भूल से इस सहरा मे
भ्रम थे सभी निरर्थक अर्थ वाले
न पास आये साहिल कभी दूर से दिखने वाले
रास आये  वही  आंसू सदा संग रहने वाले
फिर से मझधार बसेरा अपना
आसमान न समझ सकेगा तड़प हमारी
खामाशी  से खड़ा है ,लबो पर मुस्कराहट सजाये !!!!!!!!!!!

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

प्रतिक्षा

राधिका ने अपने अश्रुपूर्ण नेत्रों से उस अन्धकारमय नील कि ओर देखा ,जहाँ असंख्य सितारो के मध्य .आज चन्द्रमा मे



सर्वप्रिये, श्रीजी स्वम साक्षात साकार हो उठे हो .ऐसा प्रतीत हो रह था उनके कमल-नयनो कि सम्मोहक ज्योति उसके चित को विकल किए दे रही हो ,'उनके अधरो कि मन्द-मन्द मुस्कान उसके ह्रदय कि घनीभूत पीडा का रसपान कर रही हो .उसके हृदय -उधाधि मे पीडा कि ऊची -ऊची लहरे उठ्ने लगी,जिनमे मे मन ऑर मस्तिस्क डूबने-उतरने लगा .जाने अन्जाने जिन सत्य -स्वरूप श्रीजी को चाहने की वो धर्षता कर बेठी है , निसंध्य उनकी कामना करना तो चद्र्मा को अपने मस्तक पर प्रतिष्ठित करने जैसा है, ' पर मै अब अपने व्याकूल ह्रदय का क्या करू ,जो हर सजीव ऑर निर्जीव वस्तु मै आप ही को ख़ोज लेता है



आप तो स्वयं अन्तर्यामी है. आज अपनी लोक-लाज का परित्याग कर मुझे ये कहने मे तनिक भी संकोच नही ,'कि आपके प्रेम मे ,मै अपनी सुध -बुध खो बेठी हूँ.पर इन सब मे मेरा क़ोई कसूर नहीं ,'यह सारा जग तो आपके प्रेम मे ही तो पागल है .



मेरी यह ध्र्स्टता क्षन्त्व्य हों,अब मेरे जीवन कि यही अभिलाषा है कि अपनी अन्तिम सांस तक आपकी द्रष्टि -परिधि मे रह्ते हुए अपने अश्रूजल से सदैव आपके चरण पखारती रहूँ.



मै यह भली-भाँती जानती हूँ कि यह अभिलाषा मात्र मेरे ह्रदय मे ही नही पलती



अश्रूजल कि असंख्य धारायें आपके चरनो का स्पर्श पाने को व्याकूल रहती है. किन्तु आपकी यह राधिका तो आपके चिन्तन को ही अपने जीवन का उदेश्य मान चुकी है .आपके चरनो कि धुलि पाकर



ही ये जीवन सार्थक होगा अन्यथा .......!



समस्त संसार गहन नींद सो रहा है ,रात आधी से ज्यादा बीत चुकी है प्रभु पर मेरी आँखो से नींद कोसो दूर है .एक चिन्ता जो मेरे मन को खाए जा रही है ,कि आखिर आपको अपनी पीडा से कैसे अवगत करु ,सभी उपाए तो विफल हो चुके है .लोकलाज ऑर संस्कारो ने मेरे पावों मे बैड़िया पह्ना दी है



मन ऑर मस्तिष्क के युद्ध मे उसका मन ही जीत गया ,' पत्र से भला ऑर क्या उपयुक्त हो सक्ता है .अपने प्रेम को शब्दो मे पिरो कर वो अपने मन की कह देगी . भला जग मे उनके सिवा कौन है जो उसके प्रेम की विकलता समझ सके ,'राधिका का मस्तिस्क फिर उसे चैताने लगा ,'जिस एक तरफा प्रेम के वशीभूत हो तो ये संदेश लिखने का साहस कर रही है क्या तेरा प्रेम उनके स्वीकार के योग्य भी होगा ,संसार की सुन्दरतम वस्तुओं से घिरे रहने वाले तेरे सर्वप्रिय क्या तेरे साधारण प्रेम की ऑर आकर्षित होंगे भला !.राधिका की आँखों मे आंसू झिलमिलाने लगे. यह तो उस ने सोचा ही नही था ,उसने तो बस प्रेम किया था ऑर उसका प्रेम निर्मल वैतरणी की तरह स्वछ है .उसके प्रेम का गुण मात्र शीतलता ही है .



राधिका ने अपने कक्ष के द्वार बन्द करके एक मधम सी ज्योति का प्रकाश किया .उसके मनमन्दिर मे सुशोभित मूरत मानो किसी दिव्य आलोक से जगमगा उठी .राधिका ने भोजपत्र को कुछ ऐसे स्पर्श किया मानो ,अपने सर्वप्रिये के चरनो मे पुष्प अर्पित किए हो .एक बात जो उसके मन को दिलासा दे रही थी की उसके प्रेम को कोइ अर्थ मिले या न मिले किन्तु उसके शब्द श्री कृष्ण कि नज़रो के सामने से गुज़र ,सार्थक हो जायेंगे ,अमर हो जाएंगे .उसकी अंतरव्यथा तो ऊसी वक्त मरहम पा लेगी जब वह उसके पत्र को स्पर्श कर उसके जीवन को एक नया अर्थ देंगे .



अपने आराध्य देव को मन की गहरईयों से याद करते हुए राधिका ने पत्र का शुभारम्भ किया .



सर्वप्रिये



श्री कृष्ण के चरनो मे सप्रेम स्पर्श



हे परमेश्वर आप तो सर्वज्ञानी है यह सारी श्रष्टि आप ही के आधीन है ,तीनो लोको मे भला



ऐसी कौन सी व्यथा है जो आप हर नहीं सकते ,आप तो अंतरयामी है ,'मै जड़ मुर्ख फिर भी आपके समक्ष अपनी व्यथा का गान कर रही हूँ .मेरा ह्रदय अब मेरे वश मे नहीं वो आपके आधीन हो चुका है . स्वं श्वेताम्बर साक्षी है मेरी इस गहन पीड़ा के .आप रोज गहन रात्री मे कप उनके स्वरुप मे प्रवेश कर जाते है इसका पता ही नही चलता . अब तो हमारी मूक बातों का एक लम्बा अध्याय बन चुका है एक और साक्षी है मेरी इस वेदना की ,''मेरी आँखों से बहने वाली वैतरणी जो अक्सर सभी बांध तोड़ कर बहा करती है."!!!!!!!!!



क्रमश

बुधवार, 4 जनवरी 2012

khawabo ke khandar

ख्वाबो  के इन खंडरो मे भटक रहे अपनी सुधि बिसराए 
किस्मत के थे मारे जज्बात हमारे ,फिर भी चुन चुन कर संजो देते है 
बिखरे थे जो अहसास  सारे ,किस्मत की वो काली ,ऊची  दीवारे 
तोड़  सके न ,विफल हुए जतन सारे 
कितने सावन आये ,रहा मन मरुस्थल 
चुभते रहे कांटे आस वाले 
जीते जी कब बन सके ताजमहल 
अब इस मन को  कौन  समझाए 
अब ये खंडर ही शीश महल अपने 
ये खारा पानी ही गंगा जल !!!!!!!!!!!!!